Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Zee News
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी एक बाद एक बार फिर से मैदानी इलाकों में ठंडक महसूस की जा रही है. पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अधिकतर राज्यों का मौसम बदल गया है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
Weather Forecast Today IMD: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी एक बाद एक बार फिर से मैदानी इलाकों में ठंडक महसूस की जा रही है. पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अधिकतर राज्यों का मौसम बदल गया है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली एनसीआर में सोमवार देर रात बारिश पड़ने के बाद से ही मौसम ने करवट बदल ली है. दिन में चमचमती धूप के कारण थोड़ा बहुत गर्मी का एहसास ज़रूर हो रहा है, लेकिन सर्द हवाओं ने अभी भी ठंड की मौजूदगी करा रखी है. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पश्चिम बंगाल में तेज रफ्तार हवाओं के साथ बारिश और ओले पड़ सकते हैं. जानिए मौसम का मिजाज... After the rainfall due to Western Disturbance, foogy morning is seen over Pujnab(0-50 m visibility over Amritsar and Patiala at 0530 hrs IST of today), Haryana, north Rajasthan, adjoining West Uttar Pradesh. District Level Nowcast Warning for Uttar Pradesh
— India Meteorological Department (@Indiametdept)
Chess Championship Prize Money: भारत के शतरंज चैंपियन गुकेश डोमराजू 2024 FIDE विश्व चैम्पियनशिप जीतकर स्वदेश लौट आए हैं. उन्हें पुरस्कार राशि के रूप में ₹11.45 करोड़ मिलेंगे, लेकिन उनकी कमाई पर लगभग 39-42% कर लगेगा. तमिलनाडु के सीएम ने ₹5 करोड़ के इनाम की भी घोषणा की, जो संभावित रूप से कर के अधीन है.
Time restrictions on video game: ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर पाबंदी में फिलहाल वीडियो गेम और ऑनलाइन गेम मंचों को शामिल नहीं किया गया है. लेकिन हम पूर्वानुमान लगा सकते हैं कि नाबालिगों के वीडियो गेम खेलने पर प्रतिबंध के लिए चीन द्वारा आयु सत्यापन प्रौद्योगिकियों के बड़े पैमाने पर उपयोग को देखकर ऑनलाइन प्रतिबंध लागू करना कैसे काम (नहीं) कर सकता है.