![Weather Update: घर से बाहर निकलना दुश्वार कर देगी लू, झुलसा देगी तपन वाली गर्मी, पढ़ें IMD का अलर्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/19/2793668-df-gdu-vhiu-1.png?im=FitAndFill=(600,315))
Weather Update: घर से बाहर निकलना दुश्वार कर देगी लू, झुलसा देगी तपन वाली गर्मी, पढ़ें IMD का अलर्ट
Zee News
मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देश के पूर्वी से लेकर उत्तरी और दक्षिणी से लेकर पश्चिमी हिस्से तक में तपिश महसूस की जाने लगी है. सुबह से ही चिलचिलाती और चुभन वाली धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली, Aaj Ka Mausam: मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देश के पूर्वी से लेकर उत्तरी और दक्षिणी से लेकर पश्चिमी हिस्से तक में तपिश महसूस की जाने लगी है. सुबह से ही चिलचिलाती और चुभन वाली धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. यूपी- बिहार से ओडिशा तक में गर्मी ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है. वहीं भारतीय मौसम विभाग यानी कि IMD ने 21 अप्रैल तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू चलने का अलर्ट जारी किया है.