
Vivo V23 Pro Review: कलर चेंजिंग स्मार्टफोन, अच्छा परफॉर्मेंस, कीमत थोड़ी ज्यादा
AajTak
Vivo V23 Pro: इंसनों की तरह ये फोन भी रंग बदलता है. ऐसा कह सकते हैं. क्योंकि फोन खुद से रंग नहीं बदलता. बैक बैनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लाइट पड़ने पर ये रंग बदलता है. रिव्यू में बात करेंगे इस फोन के खूबियों और खामियों के बारे में...
Vivo ने हाल ही में भारतीय मार्केट में एक रंग बदलने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये Vivo V23 Pro है. रंग ये खुद से नहीं बदलता है, ये सारा खेल लाइट का है. फोन के बैक पैनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अलग अलग एंगल से लाइट पड़ने पर आपको ये अलग कलर का दिखता है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!