Vivo लॉन्च कर रहा है 1TB तक की Memory वाला धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे आपको हैरान
Zee News
खबरों की मानें तो वीवो अपना नया स्मार्टफोन इस हफ्ते, 23 अगस्त को भारत में लॉन्च कर सकता है. आइए इं उड़ती हुई खबरों से इस स्मार्टफोन के बारे में और जानते हैं...
नई दिल्ली. स्मार्टफोन्स लॉन्च होने का कोई एक सीजन नहीं होता. शायद हर कुछ दिन पर कोई न कोई कंपनी एक स्मार्टफोन लॉन्च कर ही देती है और हर स्मार्टफोन एक विशेष समूह को पसंद आता है. वीवो कंपनी के भी स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता कम नहीं है. कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि वीवो जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. अब हाल ही में आई एक रिपोर्ट का यह कहना है कि वीवो अपना नये फोन, Vivo Y33s भारत मेंन 23 अगस्त को लॉन्च कर सकता है. आइए लीक हुई खबरों के आधार पर, इस फोन के बारे में और जानते हैं... वीवो Y33s के पिछले हिस्से में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 ऐपर्चर के साथ 50MP का प्राइमेरी सेन्सर, 2MP का बोकेह सेन्सर और 2MP का मैक्रो लेन्स शामिल है. फोन के आगे की तरफ में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.More Related News