Virat Kohli T20 World Cup: विराट कोहली का कोई तोड़ नहीं, इस वर्ल्ड कप में अबतक नहीं हुए OUT, गेल को भी पछाड़ा
AajTak
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दूसरी फिफ्टी जमाते हुए एक रिकॉर्ड के मामले में 'यूनिवर्स बॉस' कहे जाने वाले क्रिस गेल को पछाड़ दिया है. कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी मैच में 37 बॉल पर नाबाद फिफ्टी जमाई. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाया था. कोहली ने 44 बॉल पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है.
Virat Kohli T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तूफान जारी है. किंग कोहली ने लगातार दूसरी फिफ्टी जमाते हुए एक रिकॉर्ड के मामले में 'यूनिवर्स बॉस' कहे जाने वाले क्रिस गेल को पछाड़ दिया है. कोहली की दूसरी फिफ्टी नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी मैच में आई है.
दरअसल, टीम इंडिया और नीदरलैंड के बीच गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी में मैच हुआ. इसमें कोहली ने 37 बॉल पर फिफ्टी जमाई. जबकि इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया को मैच जिताया था. कमाल की बात ये है कि इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली आउट नहीं हुए हैं.
नीदरलैंड के खिलाफ 140.91 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अब दूसरे ही मैच में कोहली ने 44 बॉल पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. इस दौरान कोहली ने 2 छक्के और 3 चौके जमाए हैं. नीदरलैंड के खिलाफ पारी में कोहली का स्ट्राइक रेट भी 140.91 का रहा है.
वर्ल्ड कप में इतिहास रचने से 27 रन दूर हैं कोहली
इस तरह विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल को पछाड़ दिया है. क्रिस गेल ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 23 टी20 मैच खेले, जिसकी 21 पारियों में 989 रन बना दिए हैं. अब वह हजार रनों के रिकॉर्ड से सिर्फ 11 रन ही दूर हैं.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?