
Virat Kohli, Ind Vs Sa: बच गए कोहली! थर्ड अंपायर के फैसले से हैरानगी, अफ्रीकी टीम भी हुई परेशान
AajTak
कप्तान विराट कोहली के बल्ले से पास से निकली बॉल पर फील्ड अंपायर और थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. लेकिन साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर इससे हैरान नज़र आए और फैसले के बाद विराट कोहली से भी बात की.
Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट मैच में एक बार फिर विकेट को लेकर विवाद हुआ. कप्तान विराट कोहली के बल्ले से पास से निकली बॉल पर फील्ड अंपायर और थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. लेकिन साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर इससे हैरान नज़र आए और फैसले के बाद विराट कोहली से भी बात की. दरअसल, भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान 52वें ओवर में जब कप्तान विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे. तब साउथ अफ्रीका के बॉलर Duanne Olivier की गेंद विराट कोहली के लेग साइड से निकल कर गई, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. What was your heart beat when South Africa Appeal and review against Virat Kohli ❣️❣️🤞🙏#SAvIND #INDvsSA #CricketTwitter #cricket22 #WTC23 #viratkholi pic.twitter.com/cHl7u4e73L Virat Kohli review #INDvsSA 71 loading.🤞 pic.twitter.com/1jKkMQ5J9l

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.