
Virat Kohli: विराट कोहली का कमबैक... पहली बॉल पर छोड़ी कैच, तीसरी बॉल पर कर दिया रनआउट
AajTak
नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली ने फील्डिंग का जबरदस्त नज़ारा दिखाया. ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ओवर में विराट कोहली ने एक रॉकेट थ्रो की, जिसकी मदद से कैमरून ग्रीन रनआउट हो गए. इससे दो बॉल पहले ही विराट कोहली ने ग्रीन का कैच भी टपकाया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है. बारिश की वजह से इस मैच को 8-8 ओवर का कर दिया गया है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही झटका दे दिया. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दूसरे ओवर में जब भारत की ओर से अक्षर पटेल बॉलिंग करने आए, तब तीसरी बॉल पर ही विराट कोहली ने कमाल की फील्डिंग करते हुए रनआउट कर दिया. ये तब हुआ जब विराट कोहली से पहली ही बॉल पर कैच छूटा था. विराट कोहली की शानदार थ्रो ने ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को सिर्फ 5 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. विराट कोहली इस दौरान मिड ऑन पर खड़े थे, उनके हाथ में बॉल गई और उन्होंने रॉकेट की रफ्तार से बॉल बॉलिंग एंड की तरफ फेंकी. अक्षर पटेल ने तुरंत बॉल पकड़ते ही हिट कर दिया.
RUN-OUT! First strike for #TeamIndia, courtesy the tag-team work between @imVkohli & @akshar2026! 👍 👍 Australia lose Cameron Green. #INDvAUS Follow the match ▶️ https://t.co/LyNJTtkxVv Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvAUS match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/j1h5bS1IVa
बाउंड्री पर छूटा था कोहली से कैच अक्षर पटेल के ओवर की पहली ही बॉल पर कैमरून ग्रीन ने बड़ा हिट खेला था, जो सीधा बाउंड्री के पास गया. लॉन्ग ऑन पर विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे, बॉल काफी दूर थी लेकिन वह दौड़कर उसके पास तक पहुंचे और आखिरी में कैच छूट गई और चौका चला गया. हालांकि, मैदान गीला होने की वजह से भी ऐसा हुआ क्योंकि कोई भी प्लेयर ऐसी डाइव नहीं लगाना चाहेगा जिससे उसे चोट लगे क्योंकि आगे वर्ल्डकप भी है. हालांकि, कैच छूटने का ज्यादा बड़ा घाटा नहीं हुआ क्योंकि दो बॉल बाद ही कैमरून ग्रीन आउट हो गए. अक्षर पटेल के पहले ही ओवर में भारत को दो विकेट मिले थे. कैमरून ग्रीन के रनआउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज़ पर आए थे, ओवर के आखिरी ओवर में अक्षर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया. दूसरे टी-20 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11: भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल.ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सीन एबॉट, डेनियल सैम्स एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.