
Virat Kohli की तरह Black Water पीते नजर आए रैपर Badshah, दिखा-दिखा कर लिया सिप
Zee News
बादशाह (Badshah) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट में नजर आए. इस दौरान उनके हाथ में दिखी बेहद महंगी पानी की बोतल. बादशाह के हाथ में मौजूद इस बोतल में एक करिश्माई पानी है जिसका रंग काला है और जो सेहत के लिए काफी अच्छा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के नामी रैपर बादशाह (Badshah) अक्सर अपने हिट गानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उनका गाना रिलीज होता नहीं कि चार्टबस्टर अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ने लग जाता है. एक बार फिर बादशाह खबरों में आए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा किया कि वो ट्रोल होने लगे.
बादशाह (Badshah) को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उनके हाथ में कुछ अलग सी चीज नजर आई और ये अलग सी चीज थी 'काला पानी'. बादशाह के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उन्हें कहने लगे कि वो शो ऑफ कर रहे हैं. आपको बता दें, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी ब्लैक पानी पीते हैं और जब यह खबर सामने आई थी तो लोगों के अंदर ब्लैक वॉटर के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई थी.