Virat Kohli: ‘आज विराट कोहली की आंखों में आंसू देख लिए, कभी नहीं भूल पाऊंगा…’
AajTak
विराट कोहली ने जब पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली, तब वह इतिहास में दर्ज हो गई. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले ही मैच में भारत ने जीत हासिल की थी, जो एक भावुक लम्हा हो गया था.
क्रिकेट की दुनिया के किंग विराट कोहली 34 साल के हो गए हैं. तीन साल की खराब फॉर्म को पछाड़ते हुए विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसे रंग में लौटे हैं, जैसे उन्हें कभी पहले नहीं देखा गया है. विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक कमाल की पारियां खेली हैं और अकेले दम पर हिन्दुस्तान को जीत दिलाई है. यही कारण है कि इस बार विराट कोहली का बर्थडे पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. जन्मदिन के मौके पर एक बार फिर इसी वर्ल्ड कप में खेली गई पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी को जीने का मन करता है. जो शायद क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी और किताबों में पढ़ाई जाएगी. पाकिस्तान के खिलाफ जब टीम इंडिया संकट में थी, तब विराट कोहली ने 53 बॉल में 82 रनों की एक पारी खेली जिसे दुनिया याद रखेगी. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच काफी इमोशन से भरपूर था, यहां एक्शन और ड्रामा भी था. जिस तरह से भारत ने यह मैच जीता, हर कोई भावुक हो गया. विराट कोहली भी भावुक हुए, मैच जीतने के बाद विराट कोहली की आंखों में आंसू दिखे थे. दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस मैच के बाद एक ट्वीट किया, जिसे हज़ारों लोगों ने रिट्वीट किया और लाखों लोगों ने लाइक किया. हर्षा भोगले ने लिखा था, ‘मैं विराट कोहली को काफी साल से देखा है. मैंने उनकी आंखों में कभी आंसू नहीं देखे. लेकिन आज मैंने देख लिए. यह कभी ना भूलने वाला पल है.’
I have seen Virat for so many years. I have never seen a tear in his eyes. I saw it today. This was unforgettable
विराट कोहली की वो पारी... मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159 का स्कोर बनाया, भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो उसकी हालत खराब थी. सिर्फ 31 के स्कोर पर चार विकेट गिर गए थे, इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. विराट कोहली ने आखिरी चार ओवर में कहर बरपा दिया, विराट की पारी में कुल 53 बॉल में 82 रन थे. जिसमें 6 चौके, 4 छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा का था.
19वें ओवर में हारिस रऊफ की बॉल पर मारे गए लगातार दो सिक्स ने खुद का नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया. जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा. खुद विराट कोहली ने भी इस पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी रेट किया, विराट के अलावा कई दिग्गजों, एक्सपर्ट्स या पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे ना सिर्फ विराट कोहली की बल्कि क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया. भारत ने इस मैच को आखिरी बॉल पर जाकर जीता था.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?