Viral Video of Pakistan: पाक सांसद के तलाक के लिए जिम्मेदार हैं इमरान खान? देखें वायरल दावा
AajTak
पाकिस्तान में इमरान खान के सबसे बुरे दिन चल रहे हैं, पहले तो इमरान खान की कुर्सी गई, और अब उन्हीं की पार्टी के सांसद उन्हें श्राप दे रहे हैं, इमरान खान को बददुआएं दे रहे हैं. PTI के सांसद आमिर लियाकत ने इमरान खान पर उनकी तीसरी शादी को बर्बाद करने का सनसनीखेज़ आरोप लगाया है. आमिर लियाकत कह रहे हैं कि इमरान खान ने पता नहीं उनसे कौन से जन्म का बदला लिया है. आखिर माजरा क्या है, आमिर लियाकत ने इमरान खान को कौन सा श्राप दे दिया है, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है. देखें इस वीडियो में.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?