
Viral Video: आसपास हाइवे का निर्माण हो रहा हो और आप अपना घर ना बेचें तो कुछ ऐसा नजारा होगा
Zee News
आपने अक्सर ऐसा सुना या देखा होगा कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार जब किसी राज्य का विकास करती है, तो उसके लिए जमीन की जरूरत होती है. हाईवे बनाना हो, या घर हर चीज के विकास के लिए सरकार इस जमीन देखती है.
Ajab Gajab Video: आपने अक्सर ऐसा सुना या देखा होगा कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार जब किसी राज्य का विकास करती है, तो उसके लिए जमीन की जरूरत होती है. हाईवे बनाना हो, या घर हर चीज के विकास के लिए सरकार इस जमीन देखती है. उदहारण के लिए ऐसे समझ संके हैं सकते हैं कि आपकी गाँव में खेती की जमीन है और सरकार आपके गांव का विकास करना चाहती है. एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ने के लिए वहां से हाईवे निकालती है. इस दौरान सरकार हाईवे के लिए चयन की गई जमीन मालिकों से संपर्क करती है और उसे खरीदने के एवज में उन्हें पैसा देती है. The situation of those who did not sell their houses after the city was built around them
— Viral Videos (@XvideoViral)