
Vikas Gupta ने किया बड़ा खुलासा, Bisexual होने के बावजूद 'बालिका वधू' फेम Pratyusha Banerjee के साथ था रिश्ता
Zee News
विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो 'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के साथ रिलेशनशिप में थे. आपको बता दें, सालों पहले प्रत्यूषा ने आत्महत्या कर ली थी.
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम विकास गुप्ता (Vikas Gupta) अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में रहते हैं. सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन विकास ने अचानक एक इंटव्यू देकर फिर सुर्खियां बटोर ली हैं. हाल ही में, विकास गुप्ता ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) संग रिश्ते पर खुलकर बात की है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले विकास गुप्ता ने 'ई-टाइम्स' को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) संग रिश्ते की सच्चाई बताई है. विकास ने बताया कि, वह दो लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, जिसमें से एक प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) थीं. इसके बाद जब एक्टर से पूछा गया कि, क्या प्रत्युषा आपके बाइसेक्लुअल होने के बारे में जानती थीं? इस पर उन्होंने कहा कि, 'हमारे ब्रेकअप के बाद प्रत्युषा को इस बारे में पता चला. हम थोड़े समय के लिए साथ थे. कुछ लोगों ने मेरे बारे में प्रत्युषा से बुरा कहा था, लेकिन मैं डीटेल में नहीं जाना चाहता, क्योंकि वह अब नहीं रहीं.'More Related News