![Vidya Balan को एक साथ 12 फिल्मों से निकाला गया था, डायरेक्टर ने कहा था 'मनहूस'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/02/862387-vidya-balan-1.jpg)
Vidya Balan को एक साथ 12 फिल्मों से निकाला गया था, डायरेक्टर ने कहा था 'मनहूस'
Zee News
विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर आती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय में एक्ट्रेस को मनहूस होने का तमगा मिल गया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) की हाल ही में फिल्म आई थी 'शेरनी'. इस फिल्म में एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार विद्या को मनहूस बुलाया गया था और इसी टैग की वजह से उन्हें एक साथ 12 फिल्मों से निकाल दिया गया था. विद्या बालन (Vidya Balan) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें 'मनहूस' होने का तमगा मिल गया था. यह बात उन्होंने अनुपम खेर के एक शो में कबूली थी. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें एक्टिंग की दुनिया में आने का मौका मिला. टीवी शो 'हम पांच' करने के बाद उन्होंने ऐड शूट करना शुरू किया.More Related News