VIDEO: KGF की सफलता के बाद भी क्यों पार्टियों में ढोल बजाने को मजबूर हुए 'रॉकी भाई', वायरल हुआ वीडियो
Zee News
VIDEO: केजीएफ (K.G.F) फेमस यश न केवल साउथ सिनेमा के सुपरस्टार है बल्कि वह इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार हैं. सोशल मीडिया पर यश का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में यश ड्रम बजाते हुए नजर आ रहे हैं. यकीन नहीं आ रहा है तो देखें ये वीडियो.
नई दिल्ली: केजीएफ (K.G.F) सुपरस्टार स्टार यश (Yash) साउथ सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं. यश का एक बड़ा फैनबेस हिंदी दर्शक भी है. सेलिब्रिटी के हमशक्ल अक्सर सामने आते रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर रॉकी भाई यानी यश के हमश्कल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में KGF के रॉकी भाई यानि एक्टर यश एक फंक्शन में ड्रम बजाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स वीडियो में कमेंट कर ड्रम वाले को यश का लुक अलाइक बता रहे हैं. आइए देखते हैं यश के लुक अलाइक का वीडियो.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में केजीएफ KGF यश ड्रम बजाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि यह सुपरस्टार यश नहीं बल्कि उनके लुक अलाइक है.