Black Moon 2024: साल खत्म होने से पहले चांद हो जाएगा काला, भारत में इतने बजे आकाश कर देगा हैरान!
Zee News
Black moon 2024: पृथ्वी से ब्लैक मून दिखाई देगा. लोगों को अपनी भौगोलिक स्थिति के आधार पर दो तिथियों, यानी 30 और 31 दिसंबर को एक दूसरा ही चांद देखने को मिलेगा.
Black moon on 31st December Timing: आकाश, तारों को एंजॉय करने वालों के लिए एक रोमांचक खबर है. 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को ब्लैक मून दिखाई देने वाला है. ये दूसरा नया चांद, 'ब्लैक मून' एक दुर्लभ खगोलीय घटना है. इस शब्द का उपयोग एक ही कैलेंडर महीने में दिखाई देने वाले दूसरे पूर्ण चंद्रमा का वर्णन करने के लिए किया जाता है.
More Related News