Video: हानिया आमिर के साथ फैंस ने की बदतमीजी! भीड़ पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस
Zee News
Hania Aamir Mobbed By Fans: हानिया आमिर पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. सोशल मीडिया पर हानिया का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हानिया के साथ बदतमीजी की गई है.
Hania Aamir Mobbed By Fans: हानिया आमिर पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस हैं. हानिया न केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी काफी पॉपुलर हैं. हानिया की एक्टिंग और खूबसूरती को लोग काफी पसंद करते हैं. हानिया कई हिट टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. हानिया की लोगों के बीच काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.
वह जहां भी जाती हैं उनके चाहने वालों उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में फैंस का प्यार हानिया के लिए भारी पड़ गया. दरअसल एक इवेंट के दौरान हानिया को फैंस ने घेर लिया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी भी कीगई थी. सोशल मीडिया पर हानिया का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
More Related News