
Video: हाउसफुल चल रहे हैं 'ऊंचाई' के शोज, अनुपम खेर नहीं मिला अपनी ही फिल्म का टिकट
Zee News
हाल में ही बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अनुपम खेर का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या भी दिख रहे हैं, और दोनों जोर-जोर से हंसते दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) , परिणीति चोपड़ा (parneeti chopra), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बोमन ईरानी (Boman Irani), नीना गुप्ता (neena gupta) और डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था, वहीं फिल्म को भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्टर अनुपम खेर ने बीती रात एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह फिल्म का देखने थिएटर पहुंचे थे.
हाउसफुल हुए 'ऊंचाई' के शोज
More Related News