Video: सड़क के बीच चिल्लाती रही महिला, भीड़ को चीरकर सोहेल खान ने ऐसे की मदद
Zee News
Sohail Khan Viral Video: दुनिया की इस भाग दौड़ में जहां लोगों के पास अपने लिए समय नहीं वहीं स्टारडम से दूर सोहेल खान ने सरेआम एक महिला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. लोग सोहेल के इस एक्शन की तारीफ कर रहे हैं.
Sohail Khan helped woman: सलीम खान के छोटे बेटे सोहेल खान अपने आप में एक मिसाल हैं. किसी भी इंसान को महान बनने के लिए किसी बड़े अवॉर्ड की जरूरत नहीं होती. ऐसा ही कुछ सोहेल खान ने अपने छोटे से एक्शन से साबित किया है. मुंबई की सड़कों पर बेधड़क घूमते हुए सोहेल खान ने एक महिला की मदद की.
सोशल मीडिया पर सोहेल खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोहेल खान एक महिला की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल महिला सड़क के बीचों बीच गिरी हुई हैं. ऐसे में सोहेल खान उन्हें उठाने की मदद कर रहे हैं. सोहेल खान उन्हें सहारा देते दिखाई दिए.
More Related News