
Video: शेर के बाड़े में घुसकर शख्स ने किया ड्रामा, फिर देखें क्या हुआ
Zee News
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स शेर के बिल्कुल करीब नजर आ रहा है. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन तरह-तरह के वीडियोज वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो हैरान करने वाले जबकि कुछ वीडियोज बेहद मजेदार होते हैं. इन दिनों भी इसी तरह का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो खास इसलिए भी है क्योंकि इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स डर जा रहे हैं. | Telangana: A 31-year-old man who went close to an African lion moat area at Nehru Zoological Park in Hyderabad was rescued by the zoo authorities and handed over to police earlier today
वीडियो देखकर डर जा रहे हैं लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स शेर के बाड़े में (Man went close lion in Zoo) घुस जाता है. इस दौरान वह शख्स से शेर के काफी करीब आ जाता है. शेर बार-बार शख्स पर हमला करने की कोशिश करता है. इसी दौरान कुछ कर्मचारी आकर शख्स को बाड़े से बाहर निकाल देते हैं. लेकिन, कुछ देर के लिए शेर के सामने शख्स को देखकर कोई भी डर जा रहा है. — ANI (@ANI)