
VIDEO: शनाया कपूर ने ढोल की बीट्स पर मटकाई कमर, डांस वीडियो हुआ वायरल
Zee News
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बेशक अभी बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन हर दिन वह लाइमलाइट में जरूर आ जाती हैं. इस बार शनाया का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां उन्हें जमकर डांस करते हुए देखा जा रहा है.
नई दिल्ली: संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. अपने हॉट और बोल्ड अंदाज की वजह से वह अक्सर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अभी से शनाया की फैन फॉलोइंग काफी लंबी हो चुकी है. इसी के चलते अब उनके चाहने वालों के बीच उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें मस्ती से डांस करते हुए देखा जा रहा है, जिसे अब शनाया के फैंस बार-बार देख रहे हैं.
शनाया इस वीडियो में एक सगाई फंक्शन में दिखाई दे रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सगाई वेदिका करनानी और ऋषि सुजान की थी, जहां वह पिता संजय कपूर, मां महीप और भाई जहान के साथ पहुंची थीं. शनाया ने इस दौरान कैमल कलर की सीक्वेंस वाली साड़ी पहनी है. उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड शीमरी मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को ओपन रखा है.