
Video: मिस श्रीलंका कंटेस्टेंट्स में हुई भिड़ंत, आई हाथापाई की नौबत वीडियो वायरल
Zee News
Miss Sri Lanka ruckus: मिस श्रीलंका की आफ्टर पार्टी में जमकर छीन झपटी और तोफोड़ हुई. मिस श्रीलंका की कंटेस्टेंट्स में हाथापाई हुई. ऐसे में ये शर्मनाक मंजर कैमरे में कैद हुआ और जमकर वायरल भी हो रहा है.
नई दिल्ली: न्यूयॉर्क में पहली बार मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट ऑर्गेनाइज किया गया. ऐसे में वहां कंटेस्टेंट्स ने काफी हिंसक रुख अपनाया. आफ्टर पार्टी के दौरान श्रीलंका की कंट्सेटेंट्स में खूब मारपीट हुई और साथ ही होटल में जमकर तोड़फोड़ भी की. इस हंगामे के बाद मिस श्रीलंका पेजेंट की जमकर आलोचना की जा रही है. Fight breaks out at a beauty pageant in New York by Sri Lankans living in New York at the Miss Sri Lanka New York pageant. Miss Sri Lanka New York after party - video 3 Miss Sri Lanka New York after party.
— Rehan Fernando (@MrRehanFernando) — Under The Coconut Tree (@Toddy_Lad)