Video: पूनम पांडे ने सरेआम तोड़े लाज शर्म के बंधन, कर बैठीं ये गुस्ताखी
Zee News
पूनम पांडे का नया गाना आने वाला है, वो करणवीर बोहरा और शिवम शर्मा के साथ 'तेरे जिस्म से' में अपने हुस्न और एक्टिंग से आग लगाने वाली हैं. ऐसे में मीडिया ने सरेआम उनसे ऐसी डिमांड रख दी कि उन्हें लेक्चर की याद आ गई.
नई दिल्ली: पूनम पांडे सोशल मीडिया की वो हस्ती हैं कि जिनके ट्रोलर्स भी उनको फॉलो करते हैं. उनकी अदाओं का हर कोई दीवाना है. चाहे ही कोई उनको जितना मर्जी ट्रोल करे लेकिन उनका सिग्नेचर स्टेप काफी फेमस है. ऐसे में पब्लिक डिमांड पर जैसे ही पूनम पांडे ने अपना सिग्नेचर स्टेप किया. उनके मुंह से एक बात निकल गई.
More Related News