
Video: पीएम मोदी ने हॉकी विजेता खिलाड़ियों से फोन पर की बात, वीडियो हुआ वायरल
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के फोन पर बात की. पीएम मोदी ने कप्तान से कहा कि उन्होंने कमाल का काम किया है और आज पूरा देश नाच रहा है.
Indian Hockey Team, Tokyo Olympics: नई दिल्लीः भारतीय हॉकी टीम ने जापान की धरती पर इतिहास रच दिया है. जर्मनी के साथ खेले गए मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम ने जीत हासिल कर 41 साल बाद ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जिताया है. पिछले 41 से इंडिया ओलंपिक का सेमीफाइनल नहीं खेली थी. लेकिन टोक्यो में भारत ने न सिर्फ सेमीफाइनल खेला बल्कि ब्रॉन्ज मेडल पर भी कब्जा जमाया. पूरे देश में इसकी खुशी है. इसी बीच पीएम मोदी ने जापान में कप्तान मनप्रीत को फोन कर बधाई दी है. | PM Narendra Modi speaks to the India Hockey team Captain Manpreet Singh, coach Graham Reid and assistant coach Piyush Dubey after the team won medal in men's hockey match against Germany वीडियो हुआ वायरल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के फोन पर बात की. पीएम मोदी ने कप्तान से कहा कि उन्होंने कमाल का काम किया है और आज पूरा देश नाच रहा है. इसके बाद पीएम मोदी ने मनप्रीत से कहा कि वो मेरी तरफ से टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दे दें. साथ ही उन्होंने टीम के दोनों कोच से भी बात की. कोच और कप्तान ने कहा कि पीएम की प्रेरणा ने हमें ये मुकाम हासिल करने में काफी मदद की. साथ ही पीएम ने सभी खिलाड़ियों को 15 अगस्त के मौके पर आमंत्रित किया है. — ANI (@ANI)More Related News