
Video:'दृश्यम 2' फेम श्रेया सरन ने ऑटो में दिए पोज, सरकते हुए कपड़ों को संभालते हुए आईं नजर
Zee News
Shriya Saran Video: साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरती का एक और नायाब नमूना हैं श्रेया सरन. हमेशा अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस करने वाली श्रेया हाल ही में एक ऑटो में दिखाई दीं और ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.
नई दिल्ली: साउथ में अपनी एक्टिंग से तहलका मचाने वाली श्रेया सरन इन दिनों दृश्यम 2 की वजह से सुर्खियों में है. फिल्म की प्रमोशन के दौरान जहां वो अपने पति के संग रोमांस करती नजर आईं वहीं इन दिनों मुंबई की गलियों में भी मस्ती करती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्हें एक ऑटो रिक्शा के साथ स्पॉट किया गया.
ऐसे में श्रेया सरन पहले रिक्शा में बैठकर ग्लैमरस पोज देतीं दिखाई दीं. फिर रिक्शा के अंदर स्टाइल से बैठीं और अपने श्रगको लहराते हुए रिक्शा से बाहर झांककर खड़ी हो गईं. एक साथ से रिक्शा की रॉड को पकड़ा और दूसरा हाथ हवा में लहराते हुए श्रेया सरन ने पोज दिए.
More Related News