VIDEO: दुनिया के तीसरे अमीर, 183 अरब के मालिक, रहते हैं इतने सस्ते घर में
AajTak
अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट में कहा था कि वो 50 हजार डॉलर (करीब 37 लाख रुपये) के घर में रहते हैं. Elon Musk ने ट्विटर पर कहा था कि वह मूल रूप से टेक्सास (Texas) में स्पेसएक्स (SpaceX) के बोकाचिका (Boca Chica) में 50 हजार डॉलर के छोटे से घर में रहते हैं.
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की लाइफस्टाइल को लेकर लोगों में उत्सुकता रहती है. ऐसे में जब पता चला कि एलन मस्क 37 लाख रुपये के घर (Elon Musk House) में रहते हैं तो लोगों को काफी हैरानी हुई. फोर्ब्स के अनुसार मस्क 183.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स हैं. (फोटो- गेटी) दरअसल, एलन मस्क ने जून महीने में एक ट्वीट किया था, जिसके मुताबिक वो 50 हजार डॉलर (करीब 37 लाख रुपये) के घर में रहते हैं. Elon Musk ने ट्विटर पर कहा था कि वह मूल रूप से टेक्सास (Texas) में स्पेसएक्स (SpaceX) के बोकाचिका (Boca Chica) में 50 हजार डॉलर के छोटे से घर में रहते हैं. My primary home is literally a ~$50k house in Boca Chica / Starbase that I rent from SpaceX. It’s kinda awesome though. Only house I own is the events house in the Bay Area. If I sold it, the house would see less use, unless bought by a big family, which might happen some day. (यूट्यूब- स्क्रीनशॉट) रिपोर्ट में बताया गया कि एलन मस्क Boxabl के बनाए हुए Casita में रहते हैं, जो कि 375 वर्ग फुट में है और इसकी कीमत 49500 डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये है. बता दें कि Boxabl जल्दी, छोटे और सस्ते घर बनाने के लिए फेमस है. (फोटो- गेटी)Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.