
VIDEO: जब Gauhar Khan से मास्क हटाने को बोले पापाराजी, एक्ट्रेस ने लगा दी सबकी क्लास
Zee News
दरअसल पापाराजी जब भी सेलेब्स की तस्वीरें लेते हैं तो कई बार वो रुक कर उन्हें पोज देने और कुछ देर के लिए अपना मास्क हटाने को कहते हैं.
नई दिल्ली: बिग बॉस फेम एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने हाल ही में उस वक्त फोटोग्राफर्स की क्लास लगा दी जब उन्होंने गौहर (Gauahar Khan) से अपना मास्क हटाने के लिए कहा. दरअसल पापाराजी जब भी सेलेब्स की तस्वीरें लेते हैं तो कई बार वो रुक कर उन्हें पोज देने और कुछ देर के लिए अपना मास्क हटाने को कहते हैं. हालांकि जब उन्होंने गौहर खान (Gauahar Khan) से ऐसा करने को कहा तो वह भड़क गईं. फोटोग्राफर्स पर भड़कीं गौहर खान (Gauahar Khan) का ये वीडियो पापाराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. गौहर एक ATM के भीतर गई थीं. जब वो बाहर आईं तो पापाराजी ने उनसे रुककर पोज देने के लिए कहा. फोटोग्राफर ने गौहर से अपील की कि वो अपना मास्क हटाएं. इस पर गौहर खान (Gauahar Khan) बोलीं- सर आप कौन से वक्त में चल रह हो वो तो देख लो. उसके बाद बोलो मास्क हटा लो.More Related News