
VIDEO: चाय वाले ने बेटी के कहने पर पहली बार खरीदा फोन, खुश इतना कि उसे बग्घी पर बैठाकर निकाली 'बरात'
Zee News
चाय बेचने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए पहली बार नया मोबाइल फोन खरीदा. वीडियो में देखें कैसे इस दिन को यादगार बनाया.
शिवपुरी: शादी में बग्घी पर सवार दूल्हा और बरातियों को बैंड की धुन पर नाचते हुए कई बार देखा होगा. लेकिन, मध्य प्रदेश में कुछ अलग हुआ. MP के शिवपुरी कस्बे में चाय बेचने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पांच वर्षीय बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए पहली बार एक नया मोबाइल फोन खरीदा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्घी में बिठाकर नाचते-गाते मोबाइल को दुकान से घर लेकर आया. सच्ची खुशी ! शिवपुरी मध्यप्रदेश के "चाय वाले" मुरारी कुशवाह ने अपने बच्चों की फरमाइश पर वीवो कम्पनी का 12500 का मोबाइल खरीदा। ढोल ताशे और डीजे के साथ मोबाइल की बारात निकाल कर लाये घर।
घटना का वीडियो हो रहा वायरल इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है. चाय बनाकर बेचने वाले इस व्यक्ति का नाम मुरारी कुशवाहा है और वह शिवपुरी शहर के नीलगर चौराहे पर चाय बेचता है.