
Video: गोविंदा ने पत्नी सुनीता को किया किस, तो बेटी ने छिपा लिया मुंह
Zee News
Video: 'इंडियन आइडल 13' के मंच पर गोविंदा (Govinda) पहली बार पत्नी सुनीता ( Sunita) के साथ डांस किया और काफी रोमांटिक नजर आए. इस दौरान बेटी टीना भी वहां मौजूद थीं.
नई दिल्ली: सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol 13) के मंच पर दिवाली का त्योहार मनाया जाने वाला है. इसी कड़ी में इंडियन आइडल 13 के अपकमिंग एपिसोड में बी टाउन के ‘राजा बाबू’ यानी गोंविदा (Govinda) अपनी पत्नी सुनीता (Sunita Ahuja) और बेटी टीना (Tina) के साथ नजर आएंगे. इस दौरान पहली बार गोविंदा किसी मंच पर पत्नी के साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे.
गोविंदा ने पत्नी के साथ किया डांस
More Related News