
Video: क्या किस्मत थी रे भाई! बाघ की तरफ चले जा रहा था और फिर अचानक...बाल-बाल बचा
Zee News
Jim Corbett Video: आमने-सामने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और कई लोग इसे बार बार शेयर कर रहे हैं. IFS अधिकारी परवीन कासवान ने कैप्शन देते हुए ट्वीट किया, 'क्या वह जीवित सबसे भाग्यशाली व्यक्ति है? ऐसा लगता है कि टाइगर को इसकी कोई परवाह नहीं है. कॉर्बेट से.'
Jim Corbett Video: कैमरे में एक ऐसा सीन कैद हुआ है जो बेहद खौफनाक था. एक शख्स का बाघ से आमना-सामना हुआ है. यह घटना उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास हुई. X पर शेयर किए गए उस पल के वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बाघ अचानक झाड़ियों से बाहर निकलता है और सुनसान सड़क पर चल रहे एक आदमी की हालत खराब हो जाती है. Is he the luckiest man alive. Tiger seems least bothered. From Corbett.
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan)
More Related News