
VIDEO: कपिल शर्मा शो पर जब बिगड़ गए सोनू निगम के सुर, ऐसा था पब्लिक रिएक्शन
Zee News
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो पर आने वाले मेहमानों से हीलियम गैस इनहेल करने के लिए कहते हैं और एक बार जब वह ये गैस भरी सांस ले लेते हैं तो उसके बाद वह उनसे गाना गाने या कुछ बोलने को कहते हैं.
नई दिल्ली: The Kapil Sharma Show के अपकमिंग एपिसोड में सोनू निगम (Sonu Nigam), हरिहरण (Hariharan) और शान (Shaan) जैसे सितारे एक साथ नजर आएंगे. शो के प्रोमो वीडियो रिलीज किए जा चुके हैं और इनमें सोनू निगम (Sonu Nigam) समेत कई अलग-अलग सिंगर एक मजेदार प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. असल में ये प्रयोग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उनके सेट पर आने वाले अधिकतर सेलेब्रिटीज के साथ करते हैं.
बदल जाएगी सिंगर्स की आवाज कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो पर आने वाले मेहमानों से हीलियम गैस इनहेल करने के लिए कहते हैं और एक बार जब वह ये गैस भरी सांस ले लेते हैं तो उसके बाद वह उनसे गाना गाने या कुछ बोलने को कहते हैं. अपने इस एपिसोड में भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) मेहमानों से ऐसा ही करवाते नजर आएंगे. शुरुआत होगी सेलेब्रिटी सिंगर शान (Shaan) के साथ.