Video: उर्फी जावेद के प्रिंस चार्मिंग ने भेजा लॉकेट, एक्ट्रेस बोलीं - बस मांग में सिंदूर की कमी है!
Zee News
उर्फी जावेद को रिएलिटी शो Splitsvilla X4 में अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. ऐसे में कशिश ठाकुर भी उर्फी को लेकर प्यार जताने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में उन्होंने उर्फी के लिए प्यार तोहफा भी भेजा.
नई दिल्ली: जबसे उर्फी जावेद Splitsvilla X4 में गई तबसे वो लगातार अपने मैच को लेकर काफी चर्चा में है. उन्होंने इस शो में अपने पार्टनर के रूप में कशिश को चुना है जो कि रोडीज के एक एक्स कंटेस्टेंट रह चुके हैं. हाल ही में उर्फी जावेद के साथ अपने रिलेशन पर मुहर लगाने के लिए उन्होंने एक प्यार का तोहफा उर्फी जावेद के लिए भिजवाया जिसे पाकर उर्फी जावेद इमोशनल हो गईं.
कशिश ने उर्फी जावेद के लिए एक लॉकेट और गुलाब को फूल भेजा. उर्फी जावेद लॉकेट देखकर बेहद खुश हुई. ऐसे में लॉकेट पहनते हुए कहती हैं कि ये कशिश के नाम का मंगलसूत्र है. फिर सबसे पूछने लगीं कि कैसी लग रही हूं मैं, प्यार की निशानी पहन कर. फिर चहकते हुए कहती हैं कि बस मांग में सिंदुर की कमी है.