
Video: अंपायर ने दिया मानकड आउट, बल्लेबाज ने मैदान में मचाया उत्पात
Zee News
आपने जिंदगी में कई ऐसे गली मैच देखे होंगे जहां बल्ले का मालिक आउट होने पर अपने बल्ले सहित पवेलियन लौट जाता है. बल्लेबाजों का ये गुस्सा काफी आम है. पुणे में भी एक लोकल टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज मानकड आउट क्या हुआ उसने उत्पात ही मचा दिया.
नई दिल्ली: आपको 2022 का भारत बनाम इंग्लैंड का वो मैच तो याद होगी ही जहां तीसरे वनडे में दीप्ति शर्मा ने मेजबान टीम की बल्लेबाज को मानकड से आउट किया था. दीप्ति के मानकड आउट से इंग्लैंड की महिला टीम ने जमकर आंसू बहाए थे. ऐसे में क्रिकेट के बुद्धिजीवियों ने जमकर इस पर टिप्पणियां भी की थी. ऐसी ही मानकड आउट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखी जाती है जिसमें एक बल्लेबाज ने आउट होने पर सारी हदें पार कर दीं. Only in India
ये वीडियो 2018 में पुणे के लोकल टूर्नामेंट की है. राष्ट्रवादी चाशक नाम के इस क्रिकेट टूर्नामेंट को टेनिस बॉल इवेंट भी कहा जाता है. जहां टीमें महज आठ-आठ ओवर्स का ही मैच खेलती हैं. इस इवेंट के दौरान शिवशंभो सपोर्ट और ददाची वस्ती सपोर्ट के बीच भिड़ंत हो रही थी. शिवशंभो टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 75-3 के स्कोर के साथ मजबूत स्थिति में दिख रही थी.