
Vicky Kaushal निभाएंगे सेम मानेकशॉ का किरदार, ये होगा फिल्म का नाम!
Zee News
सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के सैन्य करियर में चार दशक और पांच युद्ध शामिल है. अब उनकी बायोपिक 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) की घोषणा कर दी है. उनका किरदार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) निभाने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत के सबसे महान युद्ध नायकों में से एक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) का जन्म को एक सदी हो चुकी है. शनिवार को उनकी जयंती के मौके पर, आरएसवीपी से रॉनी स्क्रूवाला और फिल्म निमार्ता मेघना गुलजार ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म के टाइटल 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) की घोषणा कर दी है. बहादुर मानेकशॉ के जीवन और समय के आधार पर, 'सैम बहादुर को इस फिल्म में टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पर्दे पर उतारेंगे. विक्की कौशल (Vicky Kaushal)ने पहले से ही अपने लुक रिलीज के साथ हर किसी का ध्यान आकर्षित कर लिया है. सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के सैन्य करियर में चार दशक और पांच युद्ध शामिल है. वह पहले भारतीय सेना अधिकारी थे जिन्हें फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.More Related News