Vastu Tips: 1 मोर पंख के हैं 7 फायदे, बन जाते हैं बिगड़े काम
Zee News
मोर पंख खूबसूरत होने के साथ ही कई तरह की समस्याएं जैसे- ग्रह दोष और वास्तु दोष से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है. पूजा घर से लेकर बेडरूम तक में मोर पंख को रखने के कई अलग-अलग फायदे हैं. इसके बारे में यहां जानें.
नई दिल्ली: मोर पंख खूबसूरत होने के साथ ही कितना पवित्र भी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भगवान श्रीकृष्ण () ने अपने मस्तक पर मोर पंख (Peacock Feather) को स्थान दिया है. यही कारण है मोर पंख को भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का भी प्रिय माना जाता है. तो वहीं भगवान कार्तिकेय का तो वाहन ही है मोर. इसके अलावा भगवान गणेश (Lord Ganesha) से लेकर माता सरस्वती तक और अन्य देवी देवताओं को भी मोर पंख बेहद प्रिय है. मोर पंख दिखने में जितना खूबसूरत होता है, उसे घर में रखना उतना ही फायदेमंद भी. ग्रह दोष से लेकर वास्तु दोष () तक को दूर करने में मदद कर सकता है मोर का एक पंख. 1. अगर आप चाहते हैं कि घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का प्रवेश ना हो तो घर के मुख्य दरवाजे पर मोर के 3 पंख लगाएं और उसके नीचे गणेश जी की प्रतिमा लगा दें. ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं करती और घर में सुख शांति और खुशहाली बनी रहती है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.