Vastu Shastra: विनाशक साबित होती हैं घर पर पड़ रही ऐसी 'Shadows', जानिए कैसे
Zee News
घर (Home) पर किसी अन्य घर, बिल्डिंग, पेड़-पर्वत, मंदिर आदि की छाया (Shadow) पड़ना अशुभ होता है. यदि यह छाया 6 घंटे से ज्यादा देर तक पड़े तो इसका नकारात्मक असर पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है.
नई दिल्ली: घर (Home) के अंदर के वास्तु के साथ-साथ उसके बाहर का वास्तु भी बहुत अहम होता है. यदि घर के अंदर या बाहर के वास्तु में कोई दोष (Home Vastu Dosh) हो तो घर में रहने वाले लोगों की जिंदगी में कई मुश्किलें आती हैं. इस बारे में भी वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कई बातें बताई गईं हैं. आज वास्तु की उन बातों के बारे में जानते हैं जो घर के आसपास बनी ऊंची इमारतों, पेड़ों या अन्य स्ट्रक्चर से जुड़ी हुईं हैं और घर के वास्तु पर असर डालती हैं. ये मुश्किलें पैसे, सेहत, मान-सम्मान या रिश्ते किसी से भी जुड़ी हो सकती हैं. ऐसा ही एक बड़ा वास्तु दोष है घर पर किसी अन्य इमारत, पेड़ आदि की छाया (Shadow) पड़ना. इस तरह घर पर छाया या परछाई पड़ने को वास्तु शास्त्र में छाया वेध कहा गया है. यदि यह छाया (Chhaya) कुछ देर के लिए पड़ती हो तो तब तो उसका नकरात्मक असर घर के वास्तु पर नहीं पड़ता है, लेकिन 6 घंटे या उससे ज्यादा समय तक छाया पड़ना अशुभ (Inauspicious Shadows) होता है.More Related News