
Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding Anniversary: वरुण-नताशा की शादी को हुआ एक साल, किसी फिल्म से कम नहीं हैं कपल की लव स्टोरी
AajTak
बॉलीवुड के स्वीट कपल वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को आज एक साल पूरा हो चुका है. इस बीच वरुण धवन ने अपनी लेडी लव के साथ तस्वीरें शेयर कर शादी की यादें ताजा कर दी हैं. जितनी दोनों की तस्वीरें प्यारी हैं उतनी ही दोनों की लव स्टोरी भी प्यारी है. आइये जानते हैं दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत कैसे हुई.
बॉलीवुड कपल वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को एक साल पूरा हो गया है. कपल की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म ने कम नही है. बचपन से ही दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. पिछले साल दोनों एक दूसरे से शादी कर हमेशा के लिए एक हो चुके हैं. आज दोनों की शादी को एक साल पूरा हो चुका है, तो आइए जानते है दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई.
वरुण धवन को तो हर कोई जानता ही है. आइए जानते है उनकी वाइफ नताशा के बार में. नताशा फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती असल में वह एक फैशन डिजाइनर हैं. नताशा ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की है और आगे फैशन डिजाइन में ग्रेजुएशन की. नताशा खुद का क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं, जिसका नाम नताशा दलाल लेबल है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.