![Urvashi Rautela सड़क पर दे रही थीं पोज, कैमरे में कैद हो गई इतनी बड़ी चूक](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/16/946821-urvashi-rautela.jpg)
Urvashi Rautela सड़क पर दे रही थीं पोज, कैमरे में कैद हो गई इतनी बड़ी चूक
Zee News
Urvashi Rautela big mess with the dress: एक्ट्रेस मुंबई में अपने टॉप पर प्राइस टैग के साथ स्पॉट हुईं. अब वह काफी ट्रोल हो रही हैं.
नई दिल्ली: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. वह तब से सुर्खियां बटोर रही हैं जब से उन्होंने पहली बार फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है और उनके फैंस उनके हर अवतार को पसंद करते हैं. लेकिन बीती शाम उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से अपनी ड्रेस को लेकर इतनी गड़बड़ी (Big mess with the dress) हो गई कि उनकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
शुक्रवार को, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को जुहू में देखा गया. उनकी हेयरस्टाइल, ड्रेस और शूज सारी चीजें परफेक्ट नजर आ रही थीं. लेकिन इसी बीच वीडियो में जिस बात ने ध्यान खींचा वह देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. क्योंकि उवर्शी के प्रिंटेड टॉप पर अब भी प्राइज टैग लटक रहा था. देखिए ये VIDEO...