
Urfi Javed बनीं Aqua Woman, यूजर्स बोले- गलत ग्रह पर आ गई है!
Zee News
उर्फी जावेद के फैशन के दीवानों के लिए एक बार फिर एक कमाल का सरप्राइज आया है. दरअसल इस बार उर्फी जावेद पानी की प्राणी बनकर आई हैं. उन्हें देखकर तो समुद्री जीव-जंतु भी शरमा जाएं. उर्फी जावेद की ये ड्रेस देखने में जितनी कमाल है उतनी ही खास भी.
नई दिल्ली: हॉरर फिल्मों की देसी भूतनी जैसी दिखने के बाद उर्फी जावेद फिर से एक बार अपने रंग में वापिस आ गई है. उर्फी जावेद ने कुछ वक्त के लिए अपना रंग बदला था लेकिन लग रहा है कि वो फिर से अपने फैशन की ओर लौट रही है. डर्टी मैगजीन के लिए धमाकेदार फोटोशूट करने के बाद उर्फी जावेद को एक बार फिर स्पॉट किया गया और इस बार वो किसी पानी वाले जीव-जंतु जैसी दिख रही थीं.
उर्फी जावेद की इस ड्रेस की वजह से कोई उन्हें शुतरमुर्ग तो कोई शोले का ठाकुर बोल रहा है.बता दें की उर्फी ने ब्लू कलर का ओवल शेप का ड्रेस पहना हुआ है. इस ड्रेस में वो अपने हाथ भी नहीं हिला पा रही हैं. ड्रेस पर स्टारफिश और कोरल जैसी शेप्स बनी हैं. अपनी इस रंग-बिरंगी नीली ड्रेस के साथ उर्फी जावेद ने व्हाइट हाई हील्स मैच की हैं.