
Urfi Javed की ड्रेस में इतने छेद, ट्रोलर्स बोले- चूहों ने कुतर डाला क्या?
Zee News
Urfi Javed hole dress: उर्फी जावेद ने हाल ही में एयरपोर्ट पर अपनी लुक से धमाल मचा दिया. यूजर्स ने तो उनके कपड़ों और स्टाइल पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए. वैसे उर्फी जावेद थोड़ा जल्दी में थीं इसलिए ज्यादा किसी से बात नहीं कर पाईं और फ्लाइट पकड़ने के लिए चल दीं.
Urfi Javed Dress: उर्फी जावेद के स्टाइल ने एक बार फिर लोगों को मुड़-मुड़ कर देखने पर मजबूर कर दिया है. अपने अतरंगी स्टाइल से लोगों को हैरान करने वाली उर्फी जावेद ने हाल ही में कमाल की कटी-फटी ड्रेस पहनीं. ऐसे में फैंस उनकी ड्रेस के छेद देख हैरान रह गए. वो इस ड्रेस को पहनकर फिर मुंबई एयरपोर्ट पर भी जा पहुंची. ऐसे में लोगों का ध्यान तो उनकी ओर जाना ही था.
उर्फी जावेद ने अपनी लेटेस्ट लुक में डेनिम जींस और व्हाइट टॉप पहना. डेनिम जींस में भी ढेर सारे छेद थे और टॉप का तो हाल पूछिए ही मत. ऐसा लग रहा था मानो चूहे ने ड्रेस की बैंड बजा दी हो. जगह-जगह से कुतर-कुतर के ड्रेस का ना सिर छोड़ा ना पांव. उर्फी जावेद की ड्रसे का मजाक सोशल मीडिया पर लोग उड़ाने लगे.