
Urfi Javed का नया फोटोशूट, पैंट को रखा अनबटन, फिर ट्रोल्स ने साधा निशाना
AajTak
नियॉन पिंक ब्रा के साथ ब्राउन पैंट्स उर्फी ने कैरी की हैं. मजेदार बात यह है कि फोटोशूट कराते हुए उर्फी ने अपनी इन पैंट्स को अनबटन खुला रखा है. ऐसे में एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं.
सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस और बेबाक अंदाज से पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर फैन्स संग अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में उर्फी का एक अलग अंदाज देखा जा सकता है. (फोटोज- rk_fotografo)
नियॉन पिंक ब्रा के साथ ब्राउन पैंट्स उर्फी ने कैरी की हैं. मजेदार बात यह है कि फोटोशूट कराते हुए उर्फी ने अपनी इन पैंट्स को अनबटन रखा है. ऐसे में एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.