
UPSC Topper: मुरादाबाद के आदित्य ने यूपीएससी में पाई 225वीं रैंक, बताया इंटरव्यू में कैसे पूछे जाते हैं सवाल
AajTak
UPSC Topper Aditya Raj: आदित्य ने अपनी 10वीं की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से ही की. इसके बाद वह दिल्ली चले गए और 12वीं की पढ़ाई DPS आरके पुरम से की. इसके बाद आदित्य ने दिल्ली में (DTU) से इंजीनियरिंग की. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी.
UPSC Topper Aditya Raj: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का रिजल्ट सोमवार 30 मई को जारी किया गया है. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के आदित्य राज ने 225वीं रैंक हासिल की है. आदित्य का परिवार सिविल लाइंस आवास विकास में रहता है. पिता राजीव अग्रवाल व्यापारी हैं, जबकि मां साधना गृहिणी हैं. आदित्य ने अपनी 10वीं की पढ़ाई मुरादाबाद से ही की. इसके बाद वह दिल्ली चले गए और 12वीं की पढ़ाई DPS आरके पुरम से की. इसके बाद आदित्य ने दिल्ली में (DTU) से इंजीनियरिंग की. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. UPSC में 225वीं रैंक लाकर उन्होंने शहर का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता दादा-दादी और अपनी बहन को दिया है.
आजतक से बातचीत में आदित्य ने कहा, "मेरी 225वीं रैंक है और इसका सबसे बड़ा श्रेय मेरे परिवार जनों को जाता है. मेरे माता-पिता, ग्रैंडपेरेंट्स और मेरी सिस्टर का बहुत बड़ा सहयोग मुझे तैयारी के दौरान मिला. इस तरीके से पूरी तैयारी के दौरान जो पूरा पॉजिटिव एटमॉस्फेयर बना रहा, उसमें मेरे दोस्तों का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा.'' उन्होंने आगे कहा, मुझे सबसे ज्यादा रुचि देता है पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन भी मुझे पसंद है. मुझसे इंटरव्यू में इन्हीं सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे गए.
उन्होंने ये कहा कि जो लोग भी इंटरव्यू को लेकर डरते हैं, उन्हें बता दूं कि मेरा इंटरव्यू का बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा है. इंटरव्यू में सीधे-साधे क्वेश्चंस ही रहते हैं.
अपनी तैयारी के सीक्रेट्स शेयर करते हुए आदित्य ने कहा, ''मुझे लगता है कि आज वैसे भी UPSC एस्पायरेंट कम्युनिटी ज्यादा नहीं है. अगर जी तोड़ मेहनत के बाद भी कामयाबी नहीं मिल रही है तो इस समय आप फौरन आप उन लोगों की तरफ मुख करें जिनसे आपको पॉजिटिव एनर्जी मिलती है, चाहे वह आपके फैमिली मेंबर हों या फ्रेंड्स हों. कुछ टाइम बाद वापिस तैयारी में लग जाएं. मेरे ग्रैंडपेरेंट्स का मुझे पूरा सपोर्ट रहा. उनके अलावा मेरी एल्डर सिस्टर और मेरी पूरी फैमिली सभी का सपोर्ट रहा है.
उन्होंने कहा, ''अभी सर्विस एलोकेशन नहीं आया है, तो उसके आने के बाद जो सर्विस में नियुक्ति होती है, उसमें किस कार्यभार को संभालने को मिलेगा ये देखना होगा. मैं जिस भी पोस्टिंग पर जाऊंगा, उस क्षेत्र में जो भी काम मेरे कार्यभार में आएंगे उसको मैं सच्ची निष्ठा से पूरा करूंगा."

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!