
UPSC Results 2021: कैसे होती है जामिया रेजिडेंट कोचिंग में तैयारी, UPSC टॉपर ने दिया है कामयाबी का श्रेय
AajTak
Jamia RCA New Delhi: जरूरी नहीं कि सफलता उनको मिले जो देश के महंगे-से-महंगे कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे हैं. असल में फर्क इस बात से पड़ता है कि जिस संस्थान में आप हैं, उसकी सोच क्या है. शायद यह ही एक वजह है जो दिल्ली के जामिया रेजिडेंट कोचिंग एसोसिएशन को अलग बनाती है.
Jamia RCA New Delhi: यूपीएससी सिविल सर्विस 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा की मेहनत और मंजिल का रास्ता निकला है प्रतिष्ठित जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग से. जामिया RCA इससे पहले भी सिविल सर्विस की तैयारी करने वालों की पसंद रहा है. यहां आखिर किस तरह होती है IAS बनने की तैयारी, आइये जानते हैं.
आईएएस भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा जामिया रेजिडेंट कोचिंग एसोसिएशन की छात्रा हैं. ये सेंटर देश की उन चुनिंदा जगहों में से एक है जहां के लिए यह माना जाता है लिए एक बार आपका इसमें दाखिला मिल गया तो समझ लीजिए आपकी यूपीएससी में सेलेक्शन का चांस और बढ़ गया.
जरूरी नहीं कि सफलता उनको मिले जो देश के महंगे से महंगे कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे हैं. असल में फर्क इस बात से पड़ता है की जिस संस्थान में आप हैं, उसकी सोच क्या है. शायद ये ही एक वजह है जो दिल्ली के जामिया रेजिडेंट कोचिंग एसोसिएशन को अलग बनाती है. देश की यूपीएससी टॉपर भी यहीं से हैं, इस कोचिंग सेंटर से अब तक 270 से स्टूडेंट सफलता का स्वाद चख चुके हैं.
इस बार जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग से कुल 23 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हुआ है. शायद ये ही वजह है कि सफलता प्राप्त हार छात्र अपनी कामयाबी का श्रेय इसी संस्थान को देता हुआ नजर आया. जामिया RCA के प्रोफेसर आबिद हमीम कहते हैं कि हमारी कोशिश होती है छात्रो को ऐसा एनवायरमेंट मिले जिससे वो सही दिशा में प्रयास कर सके.
प्रोफेसर हमीम ने कहा, ''कोशिश और प्रयास ही मंजिल तक का रास्ता तय करता है. यहां पढ़ाई करने वाले छात्रो के लिए ये संस्थान हर तरह से तैयारी का एनवायरमेंट देने का प्रयास करता है.'' साल 2010 में शुरू हुए इस संस्थान ने अब तक 270 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी भारत को दिए हैं. खास बात है कि इस रेजिडेंशियल कोचिंग के स्टूडेंट्स से फीस भी न के बराबर ली जाती है. यानी मेहनत कीजिए, सफल होइये और भविष्य की चिंता आप अपने अध्यापकों पर छोड़ दीजिये.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!