
Upcoming IPO: अगले हफ्ते दोहरी कमाई का मौका, खुलने वाले हैं ये दो नए आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड
AajTak
साल 2022 खत्म होते-होते शेयर बाजार में निवेशकों को इन्वेस्ट करने और कमाई के एक के बाद एक कई मौके मिल रहे हैं. गुरुवार को ही Bikaji Food International का आईपीओ लॉन्च हुआ है. इसे पहले दिन 67 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
अगर आप शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करना चाहते हैं और बीते दिनों लॉन्च हुए आईपीओ (IPO) में पैसे लगाने से चूक गए हैं, तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि अगले हफ्ते आपको दोहरी कमाई का मौका मिलने वाला है. दरअसल, 9 नवंबर को एक साथ दो आईपीओ ओपन हो रहे हैं. इनमें पहला Archean Chemical IPO है, जबकि दूसरा है एनबीएफसी कंपनी Five Star Business Finance का आईपीओ.
Archean IPO का इश्यू साइज आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ (IPO) बुधवार 9 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और निवेशक इसमें शुक्रवार 11 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 7 नवंबर को खोला जाएगा. इस इश्यू का साइज 1,462.3 करोड़ रुपये है. इसके तहत 805 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि 1,61,5,00 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा की जाएगी.
कंपनी ने तय किया ये प्राइस बैंड देश की प्रमुख मेरिन केमिकल कंपनी Archean Chemical ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और पोटाश के सल्फेट का प्रोडक्शन और निर्यात करती है. आईपीओ (IPO) के तहत शेयरों का प्राइस बैंड 386-407 रुपये निर्धारित किया गया है. इसके प्रमोटरों में पीरामल भी शामिल हैं. गुरुवार को कंपनी के शेयर ग्रे-मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहे थे. इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो आर्कियन केमिकल के शेयर 21 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं.
FSBFL आईपीओ में निवेश का मौका फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस (FSBFL) का आईपीओ भी 9 नवंबर 2022 को ही खुलने वाला है, जो 11 नवंबर तक निवेशकों को पैसे लगाने की अनुमति देगा. इस आईपीओ के जरिए एनबीएफसी कंपनी बाजार से 1,960 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. ये पूरी तरह से ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल होगा. कंपनी ने शेयरों के लिए 450-474 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. पहले इस इश्यू का साइज 2,752 करोड़ रुपये था जिसे घटा दिया गया है.
देशभर में FSBFL की 311 ब्रांच मौजूद FSBFL में एससीआई इन्वेस्टमेंट्स, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स, नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स कंपनी, सिकोया और केकेआर प्रमुख शेयरहोल्डर्स हैं. कंपनी में 21.45 फीसदी के साथ टीपीजी एशिया सबसे बड़ी हिस्सेदार है. कंपनी की 311 ब्रांच है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 453 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस ऋणदाता कंपनी की दक्षिण भारत में अच्छी पकड़ है. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 7 नवंबर को खोला जाएगा.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.