UP School Reopen: 14 फरवरी से स्कूल खोलने का आदेश जारी, छात्रों को करना होगा ये काम
Zee News
14 फरवरी यानी सोमवार से राज्य में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल जाएंगे. हालांकि स्टूडेंट्स को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
नई दिल्ली: अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को फिर से खोलने का बड़ा फैसला लिया है. 14 फरवरी यानी सोमवार से राज्य में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल जाएंगे. हालांकि स्टूडेंट्स को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी विद्यार्थियों को भौतिक रूप से कक्षाओं में पढ़ने आना होगा. आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी. पिछले सप्ताह कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के माध्यमिक स्कूल, विश्वविद्यालय और डिग्री कालेजों को खोलने का फैसला लिया गया था.