
UP: शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने निकाला अनोखा तरीका, जानकर रह जाएंगे दंग
Zee News
बाद में पुलिस ने उसके दो साथियों को कल्याणपुर इलाके से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी के कई दोपहिया वाहन बरामद किए.
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस ने एक नया हथकंड़ा अपनाते हुए एक अपराधी को फंसाने के लिए शादी के फर्जी प्रस्ताव का इस्तेमाल किया. अपराधी पिछले कई महीनों से गिरफ्तारी से बच रहा था. सचेंडी क्षेत्र के उदयपुर गांव में काकादेव थाने से एक हेड कांस्टेबल व एक सिपाही अपराधी धर्मेंद्र चंदेल उर्फ बीनू ठाकुर के घर पहुंच गया और लड़की का भाई बनकर 10 लाख रुपये दहेज के साथ शादी का प्रस्ताव रखा. लड़की की फोटो भी दिखाई दोनों पुलिस वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति को साथ ले गए, जिसे उन्होंने लड़की के पिता के रूप में पेश किया. उनके साथ एक लड़की की फोटो भी थी. अपराधी का परिवार तुरंत प्रस्ताव पर सहमत हो गया और फिर पुलिस ने भावी दूल्हे से मिलने पर जोर दिया. ऑटो चोर में मशहूर बीनू ठाकुर, जो एक कुख्यात ऑटो चोर है, दिल्ली में था. वह सोमवार शाम को प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए घर पहुंचा और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी ने पिछले एक साल से फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए ड्रामा करने वाले दो पुलिसकर्मियों के लिए नकद इनाम की घोषणा की है.More Related News