UP: बीच सड़क पर गोलियां दागते रहे, BJP नेता की हत्या का Video आया सामने
AajTak
यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी किसान मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के वक्त वो अपने भाई के साथ पार्क में घूमने जा रहे थे. पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी. उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की. अनुज 2021 में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ चुके थे. उनकी चुनावी रंजिश चल रही थी.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के वक्त बीजेपी नेता अपार्टमेंट के बाहर टहल रहे थे. बाइक सवार हमलावर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
मामला मझोला थाना क्षेत्र का है. यहां दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में बीजेपी नेता अनुज चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार शाम 5 बजे वो अपने भाई के साथ पार्क में टहलने के लिए निकले थे. उसी समय बाइक पर आए तीन हमलावर आए और गोली मार दी. अनुज गिर गए. हमलावरों ने तब तक गोलियां मारीं, जब तक वो बेदम नहीं हो गए. उनके शरीर में 3 गोलियां लगी हैं. मौके से चार खाली कारतूस मिले हैं.
आसपास के लोगों ने अनुज को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. परिजन ने असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर, बेटे अनिकेत समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है.
दोस्ती, मुलाकात और मर्डर... होटल में लड़की की चाकू से गोदकर हत्या
असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था
परिजन ने आरोप लगाया है कि चुनावी रंजिश के चलते हत्या की गई है. अनुज बीजेपी किसान मोर्चा के नेता थे. उन्होंने 2021 में संभल के असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था. तभी से आपसी रंजिश बनी हुई थी. घटना पास में लगे कैमरे में कैप्चर हो गई. एसएसपी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए 5 टीम गठित कर दी गई हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'