![UP: बच्चे की हरकत से प्रिंसिपल आगबबूला, पैर पकड़कर बिल्डिंग से नीचे लटका दिया](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/29/956592-viral.jpg)
UP: बच्चे की हरकत से प्रिंसिपल आगबबूला, पैर पकड़कर बिल्डिंग से नीचे लटका दिया
Zee News
प्रिंसिपल की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग सजा देने के तरीके को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं.
मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने सजा के तौर पर स्कूल की इमारत की पहली मंजिल से एक बच्चे को उल्टा लटका दिया. उस लड़के की लटकती हुई फोटो और बड़ी संख्या में उसे देखते हुए बच्चों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
डीएम ने दिए जांच के आदेश जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने प्राचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का भी आदेश दिया. जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार को अहरौरा के सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाई स्कूल में हुई.
More Related News