![Unni Dev पत्नी की आत्महत्या के मामले में हुए गिरफ्तार, दो साल पहले ही की थी शादी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/25/831930-unnirajan.jpg)
Unni Dev पत्नी की आत्महत्या के मामले में हुए गिरफ्तार, दो साल पहले ही की थी शादी
Zee News
उन्नी देव (Unni Dev) की पत्नी ने 12 मई 2021 को फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अब एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता राजन पी देव के बेटे उन्नी देव (Unni Dev) को हिरासत में ले लिया गया है. उन्नी को उनकी ही पत्नी प्रियंका की आत्महत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है. उन्नी देव (Unni Dev) एक मलयाली एक्टर हैं उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है. उन्नी (Unni Dev Corona Report) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को नेदुमंगड़ पुलिस की टीम उनके घर पहुंची. एक्टर के एर्नाकुलम जिले के पास वाले घर पहुंच टीम ने आगे की कार्रवाई की.More Related News