UNHRC में चीन के उइगर मुस्लिमों पर चर्चा का प्रस्ताव गिरा, भारत ने अपनाया ये रुख
AajTak
चीन में उइगर मुस्लिमों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, ये दावा कई रिपोर्टों में कई साल से किया जा रहा है. अब इन्हीं दावों को लेकर UNHRC में एक प्रस्ताव लाया गया था. कोशिश थी कि चीन की घेराबंदी की जाएगी. लेकिन इस प्रस्ताव को जरूरी वोट नहीं मिले हैं, भारत ने तो इस प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में एक प्रस्ताव लाया गया था. चीन में उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार पर मंथन होना था. अमेरिका के साथ कई दूसरे पश्चिमी देश ये प्रस्ताव लेकर आए थे. लेकिन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में चीन के खिलाफ लाया गया ये प्रस्ताव गिर गया है. इसका कारण ये है कि 19 देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की, वहीं भारत ने तो वोटिंग में हिस्सा ही नहीं लिया. ऐसे में इस प्रस्ताव के पक्ष में जरूरी वोट इकट्ठा नहीं हो पाए और चीन को इसका सीधा फायदा पहुंचा.
जानकारी के लिए बता दें कि कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड आइसलैंड, स्वीडन, यूके और अमेरिका जैसे देश चीन के खिलाफ एक प्रस्ताव लेकर आए थे. इस प्रस्ताव को तुर्की जैसे देशों ने भी अपना समर्थन दे दिया था. मुद्दा ये था कि चीन के Xinjiang क्षेत्र में उइगर मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहा है. लेकिन गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. चीन, पाकिस्तान नेपाल जैसे कई दूसरे देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट डाला, वहीं भारत, ब्राजील, मेक्सिको, यूक्रेन और आठ अन्य देशों ने वोटिंग से ही दूर बना ली.
लेकिन इस प्रस्ताव के खारिज होने से कई सामाजिक कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं. जो लोग लंबे समय से चीन में हो रहे इस अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे थे, उनके लिए ये एक बड़ा झटका साबित हुआ है. एमनेस्टी इंटरनेशनल के जनरल सचिव Agnes Callamard ने कहा है कि आज की इस वोटिंग ने उन लोगों को सुरक्षित करने का काम किया है जो लंबे समय से मानवधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं.
अब ये प्रस्ताव भी उस समय खारिज हुआ है जब यूएन की खुद की रिपोर्ट ये दावा करती है कि Xinjiang क्षेत्र में उइगर मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहा है. अगस्त महीने में ही एक टीम ने जमीन पर जा खुद स्थिति का जायजा लिया था. लेकिन अब क्योंकि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इस प्रस्ताव को लेकर जरूरी वोट नहीं मिले, इसलिए पश्चिमी देशों की चीन की घेराबंदी वाली रणनीति फेल हो गई.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.