UMANG App पर Aadhar, PAN सहित अब ब्लड बैंक और मंडियों की भी मिलेगी जानकारी
Zee News
UMANG App अब यूजर्स के लिए और भी उपयोगी साबित होने वाला है. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में कई सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन लोगों तक पहुंचाने के लिए यह पहल शुरू की है.
नई दिल्ली: UMANG App अब यूजर्स के लिए अब और भी उपयोगी साबित होने वाला है. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में कई सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन करने की पहल शुरू की है. भारत सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ एवं डिजिटल इंडिया की पहल के तहत यह कदम उठाया है. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में मैप माई इंडिया के साथ एक समझौता किया है. अब यूजर्स UMANG App पर मैप का इस्तेमाल कर सकेंगे.